Sports Desk : आई पी एल 2022 का सातवां मुकाबला आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले एक ओर इस टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी टीम होगी वहीं दूसरी ओर नई अस्तित्व में आई टीम। अनुभवी टीम चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व रविंद्र जडेजा के हाथों में होगा। वहीं दूसरी ओर नई उभरती टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स की कमान केएल राहुल संभालेंगे। इन दोनों ही कप्तानों के लिए आज अपनी टीमों के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने चिंता बढ़ा कर रखी है। यह दोनों टीमें इस सत्र में एक-एक मैच खेल चुके हैं, और दोनों ही टीमों के शीर्ष बल्लेबाज नाकाम रहे थे। शीर्ष क्रम में नाकामी के कारण अपना शुरुआती मैच इन दोनों टीमों को गंवाना पड़ा था। इसलिए आज दोनों एक दूसरे के खिलाफ अपनी कमजोरियों को दूर करके आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपना खाता खोलने का प्रयास करेंगे।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1509430459188785153?s=20&t=sdWuBI9QZj2aAq6p3NkgiA

दोनों टीमों के पहले मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। दोनों ही टीमों के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चल नहीं पाए थे और इसके कारण उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था। इसलिए आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों के कप्तान अपने शुरुआती धुरंधरों के फॉर्म में सुधार करने की कोशिश करेंगे और संभव है कि टीम में कोई बदलाव भी देखने को मिले। बैटिंग ऑर्डर में परिवर्तन होने की संभावना भी प्रबल।

टॉस की अहम भूमिका

आई पी एल 2022 में टॉस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले फील्डिंग पर ही भरोसा जता रही है। क्योंकि कहीं ना कहीं मुंबई के आसपास हो रहे मुकाबले में ओस बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर माना जा रहा है। दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यह भी सत्य है की दूसरी पारी में भी अच्छे गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आज के मैच में परिस्थितियां बदलती हैं या इसी प्रकार रहती है, और दूसरी पारी के दौरान और कितना प्रभाव डालती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11 –

ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे/मिचेल सैंटनर, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1509222554577551364?s=20&t=sdWuBI9QZj2aAq6p3NkgiA

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग-11 –

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान/एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा।

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1508491104207142913?s=20&t=sdWuBI9QZj2aAq6p3NkgiA

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर