मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बे काटकर बदमाश बुधवार तड़के शक्कर की भरी बोरियों को लूट ले गए। लूट की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।


घायल को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झांसी मंडल के रेलवे पुलिस के डिविजनल कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गोवा एक्सप्रेस का तड़के चार बजे के करीब इंजन खराब होने के कारण वहां से गुजर रही मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाकर उसे वहां से रवाना किया गया था।
मालगाड़ी को वहीं स्टेशन पर रोक दिया गया। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक बदमाश वहां आये और मालगाड़ी के डिब्बों की सील तोड़कर उसमें रखी शक्कर की बोरियां लूट ले गए।