रायपुर। जीएसटी का पैसा हमारा जो बचा है… अगर हमें मिलता है तो हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास का काम करेंगे। यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के साथ बैठक है, छत्तीसगढ़ में बहुत सारे मुद्दे हैं, जिसको लेकर मुझे बात करनी है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर सीएम ने कहा- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हमें तेजी से विकास कार्य करना है। नक्सली जिस जिस जगह से पीछे हटते जा रहे हैं, वहां पर हमें जो मूलभूत सुविधाएं हैं उसको हम लोग उपलब्ध कराएंगे। इसलिए मैंने पत्र लिखा है।
बिजली के दाम बढ़ने की आशंका पर कहा
पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के दाम जब से बढे हैं, सब एक दूसरे से रिलेटेड है। ट्रांसपोर्टेशन पर सब निर्भर है… ट्रांसपोर्टेशन का रेट अगर बढ़ेगा, तो सभी चीजों की रेट में बढ़ोतरी होगी। महंगाई बढ़ने का जो मूल कारण यही है, पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए इसलिए लगातार महंगाई यों में इजाफा हो रहा है।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- कोयले का शॉर्टेज है भारत सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
- बीजेपी के खैरागढ़ उपचुनाव पर जीतने दावा पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- दावा तो सभी करते हैं लेकिन पिछले समय से ही देखें तो परसेंटेज कम हुआ है।
- देश में लगातार बढ़ती हिंसक घटना पर कहा कि जो प्रायोजित घटना है, वह देश के लिए खतरनाक है।
जलियांवाला बाग कांड को लेकर ट्विट पर कहा
डरपोक लोग ही हिंसा का सहारा लेते हैं …अहिंसा वही करता है ,जो साहसी हो, जिसके अंदर में आत्म बल हो।वहीं बीजेपी के सामाजिक पखवाड़े पर कहा कि बीजेपी के बड़े नेता आए और आकर आलोचना करके जाएंगे देंगे कुछ नहीं। आकांक्षी जिलों को केंद्र सरकार ने दिया क्या है। आकांक्षी 10 जिलों को अपने घोषित कर दिया। एक ढेला भी दिया हो तो बताएं। हमने जो काम किए हैं, उसे देखने जा रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…