महुआ बीनने गईं नानी व नाती की मधुमक्खियों के हमले से मौत
महुआ बीनने गईं नानी व नाती की मधुमक्खियों के हमले से मौत

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के पिथौरा के ग्राम गिरना जंगल में महुआ बीनने गए बुजुर्ग महिला व उसके नाती की मधुमक्खी के हमले से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जंगल के अंदर एक पेड़ में बड़ा से मधुमक्खी का छाता था, जिस समय छत्ता के नीचे दोनों महुआ बीन रहे थे। वहीं अन्य लोेग भी जंगल में थे। उसी समय एक बाज ने मधुमक्खी के छत्ते पर चोंच मार दी। इससे मधुमक्खियां छाता छोड़कर दोनों के ऊपर टूट पड़ीं।

मिली जानकारी के अनुसार मूलत: ओडिशा के ग्राम अमोदी निवासी जहुरमती बाई पति सुधीर सिंह (70)बुंदेली के समीप ग्राम छिंदौली निवासी अपने नाती साहिल पिता समेलाल (5) के साथ गिरना के जंगल में सुबह सुबह महुआ बीनने गई थी।

एक पेड़ में मधुमक्खी का बड़ा छत्ता था जिसे एक बाज ने चोंच मार दिया, जिसके बाद मधुमक्खियां भडक उठी और महिला और उसकी नाती पर हमला कर दिया। जहुरमती को गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहांं इलाज से पहले ही उसकी भी मौत हो गई।

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के शरीर के अनेक हिस्सों में माधुमक्खी के जहरीले कांटे घुसे थे। ग्रामीणों के अनुसार मृतका जहुरमती विगत छह माह से वह अपने पुत्र समेलाल के यहां गिरना में रह रही थी। साहिल भी मूलत: छिंदोली का निवासी है। वह जहुरमती की बेटी का पुत्र था। वह विगत माह भर से गिरना में अपनी नानी के साथ रहता था।