रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाकू दिखा कर अपहरण और लूटपाट का मामला सामने आया है। 4 आरोपी ने चाकू की नोक पर इस घटना को अंजाम दिया है। दरअसल तिल्दा नेवरा के औधोगिक क्षेत्र में स्थित ‘पास लॉजिस्टिक’ के एक माल वाहक ट्रक जिसमे 55 टन स्पंज आयरन भरा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग 20-25 लाख रु बताई गयी है को लूटने का प्रयास किया गया। घटना में सरोरा स्थित हाईटेक पावर इस्पात के मेन गेट के सामने से चार आरोपियों ने वहां चालक सहित ट्रक को कब्ज़े में ले लिया और वहां से फरार हो गए। अगवा किये गए वहां चालक से बदसलूकी करते हुए आरोपियों ने चालाक के पास रखे सारे पैसे लूट लिए।

ट्रक छोड़ कर भागे आरोपी

आरोपी कब्ज़े में लिए ट्रक के साथ धरसींवा की ओर जाने लगे। धरसींवा मार्ग में पड़ने वाले टोल गेट पहुंचने पर आरोपी सुरक्षा कर्मियों को देख कर घबरा गए और उन्होंने ट्रक को टोल गेट के पहले नाले में गिरा दिया और ड्राइवर को ट्रक में छोड़ कर भाग गए। घटना के बाद वाहन चालाक के बताये अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर