रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश के जिन 17 अधिकारियों के तबादले और कार्यभार में बदलाव किया है, उनमें 5 IAS अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें सरकार द्वारा घोषित पांच नए जिलों का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) बनाया गया है।


इनमे संयुक्त सचिव, वन विभाग जगदीश सोनकर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का OSD नियुक्त किया गया है। उनके अलावा पी एस ध्रुव को जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, एस जयवर्धन को जिला मोहला-मानपुर-चौकी, डी राहुल वेंकट को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ और नुपूर राशि पन्ना को जिला सक्ती के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के पद पर पदस्थ किया गया है। माना जा रहा है कि नवोदित जिलों में OSD की नियुक्ति के बाद जिलों को मूल स्वरुप में लाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…