हरियाणा: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज फ्री में लगेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान किया है। यह बूस्टर डोज 18 से 59 साल आयु वर्ग के लोगों को लगाया जाएगा। सीएम खट्टर ने राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए 18 से 59 साल के आयु लोगों को फ्री बूस्टर खुराक की घोषणा की है। लोग हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपये की कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा में 18 से 59 साल आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं। इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा, जिसे राज्य सरकार की ओर से कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा।

Also Read – कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज आज से, जानिए हर सवाल का जवाब

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड से बचाने के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 18 से 59 साल आयु सीमा के सभी लाभार्थियों को मुफ्त बूस्टर खुराक दी जाए। बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली खुराक और करीब 1 करोड़ 88 लाख को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। राज्य में अबतक करीब 3,71,700 बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर