KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में भर्ती के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नए सत्र के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कि है। ऐसे में जो अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं वे KVS की ऑफिशियल वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। KVS के द्वारा इस साल एडमिशन के नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि, पहली कक्षा में भर्ती की न्यूनतम आयु को 5 साल से बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया है। आयु की गणना 31 मार्च के आधार पर की जाएगी।

KVS के द्वारा जारी किए गए नए संशोधित दिशानिर्देश के अनुसार रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की लिस्ट 29 अप्रैल को जारी होगी। दूसरी लिस्ट 6 मई को जारी होगी और तीसरी लिस्ट 10 मई को जारी होगी। प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट प्राथमिकता के आधार पर बिना आरक्षित बच्चों की 6 से 17 मई तक आ जाएगी।
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का रिवाइज्ड शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया और दिशानिर्देश देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह है एडमिशन की न्यूनतम और अधिकतम आयु
जारी दिशआनिर्देश में KVS ने कक्षा 1 से 10 में एडमिशन की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा बताई है। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए, उस विशेष शैक्षणिक वर्ष के 31 मार्च तक एक बच्चे की आयु 6 वर्ष से अधिक पर 8 वर्ष से कम होनी चाहिए।

हालांकि, कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए उन छात्रों के लिए आयु का बंधन नहीं है जो उसी वर्ष प्रवेश लेना चाहते हैं जिस वर्ष उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है। इसी तरह कक्षा 12वीं के लिए प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है यदि कक्षा 11वीं पास करने के बाद छात्र के निरंतर अध्ययन में कोई विराम न हो।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…