नई दिल्ली : शेयर बाजार में आईपीओ में निवेश कर कमाई करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम कंपनी जियो भी आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है।

50 से 75 हजार करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश
रिपोर्ट के मुताबिक उद्योगपति मुकेश अंबानी आरआईएल की अगली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान इस बारे में घोषणा कर सकते हैं। इन दोनों फर्मों के आईपीओ के माध्यम से, अंबानी 50,000 करोड़ रुपए से 75,000 करोड़ रुपए के बीच एक बड़ी राशि जुटाना चाहते हैं। इस आईपीओ बाद ये दोनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगी।
ग्लोबल लिस्टिंग भी संभव
सूत्रों के मुताबिक, भारत में लिस्टिंग के साथ ही दोनों कंपनियों की ग्लोबल लिस्टिंग भी हो सकती है। रिलायंस जियो को अमेरिका में नैस्डैक प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट किया जा सकता है। नैस्डैक, टेक कंपनियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मार्केटप्लेस है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…