टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही मुक्केबाजी का एक रोमांचक मुकाबला देखने मिल सकता है। इस बात का खुलासा बॉक्सर विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद किया हैं।

बता दें कि बॉक्सर विजेंदर सिंह का छत्तीसगढ़ से खासा लगाव है। कुछ दिनों पहले दिल्ली में ‘आहार 2022’ में छत्तीसगढ़ स्टॉल में पहुंचकर विजेंदर सिंह ने प्रदेश के उत्पादों की प्रशंसा की थी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल से उनके दिल्ली के दौरे के दौरान मुलाकात की है।
इस मुलाकात का फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए विजेंदर सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खेलों के प्रति रुचि उत्साहजनक है। छत्तीसगढ़ में खेलों का भविष्य उज्जवल है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को मुक्केबाजी का एक रोमांचकारी मुकाबले की सौगात का वादा किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…