रायपुर। Weather Update : सोमवार को मौसम में आए बदलाव के कारण भीषण गर्मी से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों के लोगों को राहत मिली। राजधानी रायपुर समेत कोरिया, बिलासपुर, भिलाई में अंधड़ चलने के साथ ही बारिश भी हुई।

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। इधर, मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई। बिलासपुर में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा। विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बारिश भी होगी।
सोमवार शाम को बदला मौसम का मिजाज
सोमवार की शाम को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदल गया। रायपुर में अंधड़ के साथ हल्की बारिश भी हुई। मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। साथ ही रायपुर का अधिकतम तापमान भी 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से मणिपुर तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका पूर्व मध्य प्रदेश से अंदरूनी तमिलनाडु तक है। इसके चलते मंगलवार तीन मई को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…