रायपुर : छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन की बैठक में प्रदेश में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को रोकने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला अनुबंध के बाद मटेरियल के बढ़ते दामों की वजह से लिया गया है। उनका कहना है कि जब तक 10 साल पुराने शेड्यूल ऑफ रेट (एसओआर) और बाजार मूल्य के अंतर की राशि स्वीकृत नहीं किया जाता है तब तक निर्माण कार्य पूरा करना संभव नहीं है।

बता दें कि एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि मटेरियल के दामों में 50 से 60 प्रतिशत तक वृद्धि हो गई है। जिसके कारण निर्माण कार्य काफी प्रभावित होने लगा है। एसोसिएशन के सदस्य करोड़ों के काम करते हैं। और कीमतों में वृद्धि से उनके करोड़ों रुपये बाजार में फंस गए हैं। जिसके बाद वे और अधिक पैसे नहीं लगा सकते। 14 मई को फिर से छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्षों की बैठक होगी। इस बैठक में निविदा का वहिष्कार और निर्माण आगे कैसे बढ़े इस पर निर्णय लिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…