Horoscope 5 June 2022 : आज इन राशि वालों का खुलेगा किस्मत का ताला, पढ़े अपना राशिफाल
Horoscope 5 June 2022 : आज इन राशि वालों का खुलेगा किस्मत का ताला, पढ़े अपना राशिफाल

टीआरपी डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल-

मेष-जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। थोड़ी शारीरिक दुर्बलता द्वादश भाव में जाकर मंगल देगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा।

वृषभ-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन चोट लग सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। संतान और प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

मिथुन-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। नए व्‍यापार की शुरुआत अभी न करें। जो व्‍यापार चल रहा है वो चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

कर्क-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। शारीरिक स्थिति नरम-गरम रहेगी लेकिन अब संतान, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से सुधर चुकी है। जीवन रास्‍ते पर आने लगा है। अच्‍छी स्थिति है।

सिंह-जीवन कठिन होता जा रहा है। अष्‍टम भाव में गुरु और मंगल बैठे हैं जो संतान, प्रेम और भाग्‍य को थोड़ा मध्‍यम कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भौतिक सुख-संपदा में वृ्द्ध‍ि होगी लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति सही रहेगी।

तुला-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। दबदबा कायम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार सही है। संतान की स्थिति पहले से बेहतर है।

वृश्चिक-वाणी अनियंत्रित न होने दें। पूंजी का निवेश अभी न करें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। सही समय कहा जाएगा।

धनु-ओजस्‍वी और तेजस्‍वी बने रहेंगे। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी बहुत अच्‍छी है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छी स्थिति में चल रहा है। एक सुखद समय कहा जाएगा इसको।

मकर-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। पराक्रम बढ़ा हुआ है जिसकी वजह से व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय आ जाएगा। संतान, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा दिख रहा है।

कुंभ-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य सही है।

मीन-भाग्‍य का भरपूर सहयोग मिल रहा है। राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से चार चांद लग रहे हैं जीवन में।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर