बालोद। बालोद जिले में एक दिव्यांग का पेंशन राशि डकारने वाले सचिव पर जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही की है। पंचायत सचिव ने पेंशन राशि का गबन करने वाले सचिव को निलंबित कर दिया है।

दरअसल ग्राम पंचायत बड़ाभूम की एक दिव्यांग महिला के 5 महीने का पेंशन सचिन ने हितग्राही को ना देकर स्वयं हजम कर लिया। कुछ दिनों पहले दिव्यांग महिला ने विधायक संगीता सिन्हा के जनसंपर्क के दौरान इसकी शिकायत की थी। इसके बाद विधायक ने जांच करने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जांच करने पर मामला सही पाया गया और जिला पंचायत सचिव सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने सचिव को निलंबित कर दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…