TRP डेस्क : प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में स्थित लद्दाख से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 26 जवानों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गयी है। जिससे 7 जवानों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सेना की यह बस श्योक नदी के पास हादसे का शिकार हुई। यह बस ट्रांसिट कैंप परतापुर से हनीफ सेक्टर की ओर जवानों को लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस 50-60 फीट की ऊंचाई से श्योक नदी में फिसली। हादसे में 7 जवानों की मौत के साथ 19 जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। घायल जवानों को वायुसेना द्वारा पश्चिमी कमान स्थानांतरित किया जा रहा है।


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…