
जगदलपुर : जगदलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में 300 पदों पर भर्ती को शासन की स्वीकृति मिल चुकी है। मेडिकल कॉलेज जगदलपुर प्रबंधन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने मुहर लगा दी है। स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही मेकाज प्रबंधन भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

बता दें सभी स्विकृत पद तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के हैं। स्विकृत पदों में नर्स, ओटी टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, मल्टी टॉस्क वर्कर, लैब अटेंडेंट, वार्ड बॉय, भृत्य, स्वीपर, पम्प अटेंडेंट, नाई, चौकीदार, हेड कुक आदि शामिल हैं। जिनपर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र ही आगे बढ़ाई जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…