कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए खुला सीएम के सौगातों का बक्सा, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की घोषणा

कांकेर : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट- मुलाकात अभियान 4 मई से प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 9 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। इसी कड़ी में सीएम आज कांकेर जिले के कांकेर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरे पर सीएम विधानसभा क्षेत्र के दो गावों बादल और कोदागाँव पहुँचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीधे ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, शासकीय कार्यालयों और मैदानी अमले की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

बादल के भेंट मुलाकात में सीएम ने की घोषणाएँ

  • ग्राम डूमरपानी में 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा।
  • सारण्डा साल्हेभाट सरोना मार्ग में स्थित कंकनाल पुल निर्माण की घोषणा।
  • सुरही नदी में नवीन पुल के निर्माण की घोषणा।
  • बादल में लैंपस खाद गोदाम एवं ऑफ़िस भवन बनाने की घोषणा।
  • बादल मुख्य सड़क से पंचायत भवन 01 किलोमीटर तक सीसी रोड निर्माण की घोषणा।
  • सरोना में पुलिस थाने की स्थापना की घोषणा।
  • अमोड़ा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
  • डूमरपानी और साईमुंडा गांव को दुधावा समूह योजना में शामिल करने की घोषणा

कांकेर विधानसभा के कोदागाँव में की गई घोषणाएँ

मुख्यमंत्री ने कोदागांव में 66 लाख रुपए की लागत के 12 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम ने 1.43 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 22 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्यों के लिए भूमिपूजन भी किया। सीएम ने देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार के साथ ही सभी जगहों पर फेन्सिंग और हैंडपंप लगाए जाने की बात कही। इसके अलावा भी सीएम ने कोदागाँव में भेंट मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिनमें से ये प्रमुख हैं-

  • कोदागाँव के प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवॉल बनेगी।
  • कोदागाँव से पंडरिपानी तक सड़क निर्माण।
  • कोदागाँव में लो वोल्टेज से मुक्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा।
  • कोदागाँव के खेल मैदान का समतलीकरण होगा।
  • कोदागाँव ने गुडहर बांध का गहरीकरण होगा।
  • घनेली कान्हार में चिन्हार नदी पर एनिकट बनेगा।
  • तालाकुर्रा के डुब्ली बांध में नया पुल बनेगा।
  • कोदागाँव में सोलर लाइट लगाने की घोषणा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर