हसदेव अरण्य पर बघेल के बयान के बाद बाबा का पलटवार
हसदेव अरण्य पर बघेल के बयान के बाद बाबा का पलटवार

गरियाबंद। हसदेव अरण्य को लेकर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी बड़ा बयान दे दिया है। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि यदि टी एस बाबा चाहें तो हसदेव अरण्य में पेड़ क्या एक डाल भी नहीं काटी जायेगी, जिस पर चुटकी लेते हुए टीएस ने कहा कि प्रश्न मेरे चाहने का नही है, सवाल वहां की जनता का है, मेरी क्या राय है एक पृथक चीज है, मेरी राय खदान के लिए पेड़ न कटने की भी हो सकती है, प्रश्न मेरी बातों का नहीं होना चाहिए, जनता जो चाहती है वही होना चाहिए। जरा सुनिए :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर