
नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए आंकड़े डराने लगे है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 8822 नए केस मिले हैं। पिछले तीन महीने में एक दिन के अंदर मिले ये सबसे ज्यादा मामले हैं। मंगलवार को मिले मामलों से ये 33.8 फीसदी ज्यादा हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. देश में एक्टिव केस की संख्या 3089 बढ़कर 53,637 हो गई है। हालांकि दैनिक संक्रमण दर 2 फीसदी ही है। बता दें कि पिछले 3 दिनों तक लगातार रोजाना 8 हजार से ज्यादा केस आए थे, हालांकि मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…