
रायपुर। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा लगभग 50 लाख क़ीमत के गुम हुए कुल 200 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर स्वामियों को वापस किया जा रहा है। आज SSP प्रशांत अग्रवाल के हाथों से मोबाइल उनके स्वामियों के सुपुर्द करने की शुरुआत की गई।

प्रदेश की राजधानी रायपुर में लगभग हर रोज मोबाइल गुम होने की शिकायते यहां के थानों में पहुंचती हैं। मोबाईल फोन गुम होने की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु अभियान चलने का निर्देश दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर की टीम ने नागरिकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के डिटेल के आधार पर मोबाईल फोन ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। टीम द्वारा विगत 02 माह के दौरान किये गए प्रयासों से गुम हुए 200 मोबाईल फोन को रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग-अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया।

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा लगभग 50 पचास लाख रूपये के कुल 200 नग मोबाईल फोन उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। इस दौरान मोबाईल फोन के स्वामियों द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम सहित रायपुर पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…