नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में ED की पूछताछ में सवालों को जबाव देने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर जाने के लिए घर से निकल गए हैं। कार में उनके साथ प्रियंका गांधी भी सवार हैं। इससे पहले सोमवार सुबह प्रियंका वाड्रा उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर पहुंची थीं। दोनों ने अपने वकील से पूछताछ को लेकर मशवरा लिया था।


3 दिन में 30 घंटे हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि राहुल से ED की टीम अब तक 3 दिन में 30 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के अलावा सोनिया गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रौदा भी आरोपी हैं। दो आरोपियों ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है।

कांग्रेस नेताओं का सत्याग्रह शुरू
राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों ने जंतर-मंतर पर धरना देना शुरू कर दिया है। जंतर मंतर पर सत्याग्रह में मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणसामी सहित छत्तीसगढ़ के कई नेता शामिल हैं।