
नेशनल डेस्क। देश भर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को अब संयुक्त किसान मोर्चा समर्थन ने अपना समर्थन देते हुए 24 जून को प्रर्दशन की घोषणा की है। इसके लिए भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ बैठक कर अग्निपथ योजना को युवाओं के खिलाफ बताया।

मिली जानकारी के अनुसार 24 जून को निर्धारित इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठन और देशभर के युवाओं को एक मंच पर आवाहन किया गया है। जिसके बाद यह सभी देशभर के ब्लॉक जिला और तहसील में विरोध प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन सौंपेंगे।
इसके साथ ही किसान नेताओं ने युवाओं से अपील की है कि वे हिंसक प्रदर्शन, देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तोड़फोड़, आगजनी जैसी गतिविधियों से दूर रहें। 24 जून के प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आज 21 जून को जींद स्थित जाट धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें सदस्यों, पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।