Coronavirus Update
Coronavirus Update

नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार तेज होते दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 14506 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 99,602 हो गई है।

वहीं भारत में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,077 हो गई। देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 99,602 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.56 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में दैनिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,28,08,666 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।