Monsoon session of Parliament from July 18, there will be uproar on issues like Agneepath, inflation
Monsoon session of Parliament from July 18, there will be uproar on issues like Agneepath, inflation

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरु होगा जो 13 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान सेना भर्ती के लिए लागू अग्निपथ योजना, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने विपक्ष ने तैयारी शुरु कर दी है। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी सरकार की ओर से पेश किए जाएंगे।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2022 के लिए संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। विज्ञप्ति के अनुसार संसद के दोनों सदनों की बैठक 18 जुलाई से होने की संभावना है और सत्र 13 अगस्त को समाप्त होगा।