
अंबिकापुर। अंबिकापुर कलेक्टर कुंदन कुमार शनिवार को अंबिकापुर जनपद के स्कूलों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। जहां स्कूलों में अव्यवस्था को देखकर वे बिफर पड़े और प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बिना अवकाश की स्वीकृति मिले शाला से अनुपस्थित दो शिक्षिकाओं की वेतन कटौती के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 4 जुलाई से छत्तीसगढ़ प्रवास पर, कोरबा में रहेगा 4 दिवसीय दौरा
दरअसल कलेक्टर माझा पारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां आसपास के लोगों द्वारा कचरा फेंक कर गंदगी फैलाई गई थी। इसे देखते ही कलेक्टर ने प्रधान पाठक को फटकार लगाकर परिसर की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।
वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बालक व बालिका शौचालय एक ही जगह पर बनाया गया है और कक्षाओं में रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इस भारी अव्यवस्था को देखकर कलेक्टर ने प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। और बालक बालिका शौचालय अलग-अलग बनवाने तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…