तिरुवनंतपुर। केरल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटे एक शख्स में मंकीपॉक्सके लक्षण मिले हैं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि वो तीन दिन पहले UAE से लौटा है।


मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। गुरुवार यानि आज शाम तक उसकी रिपोर्ट आने की संभावना है। जांच के नतीजे मिलने के बाद ही मंकीपॉक्स की पुष्टि की जा सकेगी। जॉर्ज ने कहा कि इस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए हैं और वह विदेश में इस संक्रमण के एक मरीज के करीबी संपर्क में रहा था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मंकीपॉक्स पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाला एक संक्रामक रोग है और इसके लक्षण चेचक के मरीजों के जैसे होते हैं।
डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स के प्रयोगशालाओं में पुष्ट मामलों की संख्या में 77 प्रतिशत साप्ताहिक वृद्धि की बात कही है और यह संख्या दुनियाभर में 6,000 से अधिक हो गयी है। वहीं अफ्रीका के हिस्सों में दो और लोगों की इस वायरस से हो चुकी है।