Chollywood actress Pushpanjali Sharma died in a road accident: An accident happened in Maharashtra while returning from Ujjain, CM Bhupesh Baghel expressed grief
Chollywood actress Pushpanjali Sharma died in a road accident: An accident happened in Maharashtra while returning from Ujjain, CM Bhupesh Baghel expressed grief

रायपुर। (Chollywood actress Pushpanjali Sharma died in a road accident) छत्तीसगढ़ी फिल्म की कलाकार पुष्पांजलि शर्मा का सड़क हादसे में निधन हो गया। वह तीर्थ यात्रा के लिए उज्जैन गई हुई थीं। लौटते वक्त महाराष्ट्र में उनकी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में रायपुर के दो लोग घायल हुए हैं। इसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पांजलि की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

पुष्पांजलि का शव रायपुर के जोरा स्थित डॉ अजय सहाय की फिल्म सिटी में लाया गया है। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर छालीवुछ अभिनेता अनुज शर्मा, ओम ​त्रिपाठी सहित अनेक कालाकारों ने शोक जताया है।

सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्ट्रेस पुष्पांजलि शर्मा की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुएकहा कि पुष्पांजलि शर्मा एक अच्छी कलाकार रहीं, जिन्होंने पेशेवर ढंग से प्रदेश के लोगों को मनोरंजन दिया। मैं पुष्पांजलि शर्मा के दुखी परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।