बलरामपुर। फर्जीवाड़ा और ठगी करने के लिए ठग रोज़ नए नए तरीके आज़माते रहते हैं। वही आज कल ये ठग लोगो को अपना शिकार बनाने के लिए कलेक्टर तक को अपने ठगी की चाल में शामिल करने से नहीं हिचकिचाते हैं। ताज़ा मामला बलरामपुर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. से जुड़ा हुआ है। जहाँ ठगों द्वारा कलेक्टर के नाम पर फर्जी नंबर के जरिए मैसेज और कॉल कर पैसे की मांग की जा रही है।


दरअसल ये ठग गिरोह कलेक्टर के नाम से 8076782840 नंबर के जरिए ठगी कर रहा है। ठगों के द्वारा व्हाट्सप्प पर कलेक्टर की डीपी भी लगाई गई है। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर विजय दयाराम ने ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति और ठगी में इस्तेमाल नंबर पर बलरामपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके साथ ही कलेक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को 8076782840 नंबर से मैसेज और कॉल आने पर सावधान रहने की अपील की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…