रायपुर। (Amrit Mahotsav of Azadi: Flag hoisting will be held at 75 places in every assembly constituency, BJP will show strength on the pretext of tricolor) आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने आज रायपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के दिग्गज नेताओं संग बैठक की। बता दें कि आजादी के महोत्सव के जरिए भारतीय जनता पार्टी अपनी सियासी पैठ को मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही है। इसीलिए खास कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।

समाज के प्रबुद्ध लोगों को रखा जाएगा सामने

(Amrit Mahotsav of Azadi: Flag hoisting will be held at 75 places in every assembly constituency, BJP will show strength on the pretext of tricolor) बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । हर मोहल्ले हर क्षेत्र के घरों में तिरंगा फहराया जा सके इसके लिए प्रभारी बनाए गए हैं। यह भी तय किया गया है कि हर विधानसभा क्षेत्र की 75 जगहों पर ध्वजारोहण होगा।

(Amrit Mahotsav of Azadi: Flag hoisting will be held at 75 places in every assembly constituency, BJP will show strength on the pretext of tricolor) कौशिक के मुताबिक इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता नहीं बल्कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को सामने रखा जाएगा, ताकि लोगों का उन पर प्रभाव पड़ सके। स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

(Amrit Mahotsav of Azadi: Flag hoisting will be held at 75 places in every assembly constituency, BJP will show strength on the pretext of tricolor) कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने आए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रदेश संगठन के नेताओं को इसके लिए खास जिम्मेदारियां सौंपी है । बस्तर सरगुजा, रायपुर, दुर्ग जैसे संभागों में भारतीय जनता पार्टी विशेष कार्यक्रम करेगी।