नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के लइसेंस यूनिट ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का शो कैंसल कर दिया है। दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें शो करने की अनुमति नहीं दी गई। मुन्नवर ने दिल्ली में परफॉमेंस कि अनुमति मांगी थी। शो 28 अगस्त को दिल्ली के सिविल सेंटर में होने वाला था।

‘विश्व हिंदू परिषद’ ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र,
पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट को आशंका थी कि शो के आयोजन से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ेगा। जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को “विश्व हिंदू परिषद” ने पुलिस कमिश्नर को खत लिखकर शो को कैंसिल करने की मांग की थी। क्यूंकि ‘हिंदू देवी-देवताओं’ पर मुनव्वर के जोक्स की वजह से भाग्यनगर में सांप्रदायिक तनाव हो गया था। चिट्ठी में VHP ने चेतावनी दी थी अगर मुनव्वर फारुकी का शो कैंसिल नहीं हुआ तो वह और बजरंग दल प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें : अपने डायमंड वार से नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले बने पहले भारतीय
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…