जयसिंह म्हस्के, आशीष कुमार भट्ट, तपेश कुमार झा, अनिल कुमार राय, समेत 4 वरिष्ठ आईएफएस हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आठ आईएफएस अधिकारियों को राज्य सरकार ने पीसीसीएफ के पद पर प्रमोशन दिया है। संभवतः यह पहला मौका है, जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अफसर पीसीसीएफ के पद पर प्रमोट हुए हैं। हालांकि यह प्रमोशन वन टाइम के लिए है। जिन्हे पदोन्नति दी गई है उसमे जयसिंह म्हस्के, आशीष कुमार भट्ट तपेश कुमार झा, अनिल कुमार राय, अनिल कुमार साहू, व्ही.श्रीनिवास राव, श्रीमती अनीता नंदी और मोरिस तुषार नंदी हैं।

देखें पूरी लिस्ट
