टीआरपी डेस्क

बालोद। शनिवार को बालोद उप जेल की चार दिवारी को फांदकर फरार होने वाले दो बंदी में से एक बंदी को अर्बुद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकडाया बंदी हत्याकांड के मामले में सजायाफ्ता है,जबकि फरार दूसरा बंदी दुष्कर्म मामले में जेल बंद है।
उल्लेखनीय है कि अलग-अलग मामलों में बालोद उप जेल में बंद दो बंदी शनिवार की शाम को जेल की चार दीवारी को फांदकर भाग निकले। जिला पुलिस प्रशासन को इनके फरार होने की सूचना मिलते ही वह तत्काल हरकत में आई। पुलिस कप्तान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर थानों में विशेष टीम गठित कर इनको तलाश कर पकडऩे का जिम्मा सौंपा। साथ ही साइबर सेल पुलिस को मदद करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर साइबर सेल की मदद से अर्जुन्दा थाना निरीक्षक शिशिर पांडे की टीम ने एक कैदी भालूकोन्हा हत्याकांड के सजा व्याप्त अपराधी विकास यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे दुष्कर्म के अपराधी की तलाश में लगी है,और शीघ्र ही उसे पकडे जाने की बात कही है।