रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज के दिन को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में सभी प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा की “राजभाखा दिवस के बहुत बधई। चार साल पहिली लोगन मन ला छत्तीसगढ़ी बोले म संकोच होवत रिहिस हे। ए देख के मन मा संतोस होथे कि दिल्ली बॉम्बे सब जगह हमर मन अब छत्तीसगढ़ में गोठियाथे। छत्तीसगढ़ी भाखा हमर पुरखौती आए, ए हर हमर अभिमान ए।” (Chhattisgarhi Rajbhasha Diwas)

सीएम बघेल ने कहा है कि “जतेक मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही।”
सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज संस्कृति विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12:00 बजे शामिल होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर