अम्बिकापुर। स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार प्रधान पाठिका पर गाज गिर ही गई। DEO ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को निलंबित कर दिया है। साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है।

दो दिन पूर्व ही TRP न्यूज़ ने अम्बिकापुर से लगे हुए इलाके के प्राथमिक स्कूल हसुली में बच्चों का टॉयलेट साफ करते हुए वायरल वीडियो को दिखाते हुए खबर का प्रसारण किया था। इस संबंध में शिकायत मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा ने जांच कराई और प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को सस्पेंड कर दिया। साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है। स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ़ करने के इस मामले को लेकर लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय में सफाई कर्मी नहीं है, यही वजह है कि संकुल समन्वयक को भी नोटिस जारी किया गया है, जिनके ऊपर अधीनस्थ स्कूलों में व्यवस्था मुहैया करने की जिम्मेदारी होती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर