नई दिल्ली : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के मामले को कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया है। एक दिन पहले पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख सुरक्षा चूक मामले की शिकायत की थी। वहीं कांग्रेस के पत्र पर गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ जवाब मांगा था ।

इसके जवाब में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से जवाब सामने आया है। कांग्रेस के पत्र जवाब में सीआरपीएफ (CRPF) ने कहा कि 2020 से अब तक खुद राहुल गांधी की ओर से 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ है। सीआरपीएफ ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा में पूरे प्रोटोकॉल का पालन होता है। उन्हें जेड प्लास सुरक्षा प्रदान की गई है। उसके मानकों के तहत सुरक्षा प्रदान की गई है। मगर खुद राहुल सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलने के लिए निकल जाते हैं।
यही नहीं कांग्रेस की ओर से लिखे पत्र में पूछा गया है कि मशहूर हस्तियों को यात्रा में शामिल होने से रोका जा रहा है। इसके अलावा आने वाले लोगों से लंबी पूछताछ होती है। यात्रा अब अगले पड़ाव की ओर बढ़ेगी। ऐसे में पार्टी कार्यकताओं के बीच चिंता है। यात्रा अब पंजाब और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरने वाली है। ऐसे मामले में सुरक्षा के कड़े उपाय किए जाएं।
कांग्रेस ने सरकार को नसीहत दी है कि सरकार को इस मामले में राजनीति से बचने की जरूरत है और अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। सीआरपीएफ का कहना है कि दिल्ली पुलिस को पहले ही पर्याप्त सुरक्षा के लिए कह दिया गया था। उसका कहना है कि राहुल की सुरक्षा के हमेशा से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर