
टीआरपी डेस्क
नई दिल्ली। भारत में कोरोना को लेकर सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में उसने चीन, जापान समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों को एक जनवरी से निगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट देना जरूरी होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पूर्व में ही इसे 1 जनवरी से अनिवार्य करने का फरमान दिया है।
इसके बाद से ही इंडिगो समेत सभी अंतरार्ष्ट्रीय उड़ानों में इसे अनिवार्य कर दिया गया है। नए साल से चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया से भारत आने वालों के लिए 1 जनवरी से RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य है।
