जापान के कोबे शहर में रविवार एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। जिससे चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों के और मरने की आशंका है। अधिकारीयों ने बताया कि अग्निशामकों को स्थानीय समयानुसार लगभग 1.35 बजे कॉल आया कि कोबे के ह्योगो वार्ड में एक तीन मंजिला आवास परिसर की पहली मंजिल पर एक खिड़की से धुआं निकल रहा है।

60 वर्ग मीटर हिस्सा जल गया

300 वर्ग मीटर की इमारत की पहली और दूसरी मंजिल का कुल 60 वर्ग मीटर हिस्सा जल गया। चार पुरुष को बेहोशी के हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनकी उम्र 40 से 70 के बीच बताई जा रही है।

अपार्टमेंट में रहने वाले पेंशनभोगी और दिहाड़ी मजदूर

अधिकारियों ने बताया कि अपार्टमेंट में लगभग 30 कमरे हैं। स्थानीय निवासियों और अन्य सूत्रों के अनुसार, अपार्टमेंट में रहने वाले ज्यादातर लोगों पेंशनभोगी और दिहाड़ी मजदूर हैं। वहीं, इसमें कुछ लोग अकेले और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर आश्रित थे।