Rajasthan News Sachin Pilot will fast against his own government, will open a front against Gehlot, will fast for a day on April 11
Rajasthan News Sachin Pilot will fast against his own government, will open a front against Gehlot, will fast for a day on April 11

जयपुर। Rajasthan News:राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन रखेंगे। अब पूर्व डिप्टी सीएम और काग्रेस विधायक सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सीएम अशोक गहलोत को घेरा है।

Rajasthan News: पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थी लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे।

Rajasthan News: पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने मुख्यमंत्री गहलोत से पूर्व CM वसुंधरा राजे के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन गहलोत ने कोई एक्शन नहीं लिया। पायलट इसके विरोध में 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे।

Rajasthan News: पायलट ने कहा, वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि यह वादा किया गया था कि जांच कराई जाएगी। चुनाव को 6-7 महीने बचे हैं, विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है, यह साबित करने के लिए जल्दी कार्रवाई करनी होगी। ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।