रायपुर : यात्रियों को एक फिर से परेशानी होने वाली है। रेल रोको आंदोलन के चलते हजारों यात्रियों को परेशानियों का सनमा करना पढ़ रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में पांच अप्रैल से चल रहे रेल रोको आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली नौ एक्सप्रेस ट्रेनें 10 अप्रैल को रद रहेंगी।

चार दिनों में करीब 80 हजार यात्रियों ने कराया टिकट कैंसिल

थोक में रोज ट्रेनें रद होने का सिलसिला जारी रहने के कारण पिछले चार दिनों में करीब 80 हजार यात्रियों को अपना कंफर्म टिकट रिफंड कराना पड़ा। इनमें से करीब 25 हजार ने यात्रा स्थगित कर दी, वहीं कई यात्रियों को दूसरी ट्रेन न मिलने के कारण अपने-अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए निजी वाहन किराये पर लेना पड़ा।

10 अप्रैल को ये ट्रेनें रद्द

अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस।
पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस।
कुर्ला से रवाना होने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस।
पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस। \
सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस।
सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस।
एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस।
एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस।
पूरी से रवाना होने वाली 12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद रहेगी।

11 अप्रैल को ये ट्रेनें रद्द
11 अप्रैल को पुरी से रवाना होने वाली 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस।
कुर्ला से रवाना होने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस।
शालीमार से रवाना होने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें
नौ और 10 अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर जंक्शन होकर और पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग संबलपुर जंक्शन-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर रवाना होगी।