Chhattisgarh News: कवर्धा नगर पालिका परिषद वार्ड 21 के पार्षद चुनवा खान को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

बता दें कि वह 3 बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं। उनका कहना है कि वह इस बार भी पार्षद का चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे और जीतेंगे। उनका कहना है कि उन्हें कोई बड़ा नेता नहीं बनना है। वह आगे भी जनता के हित के लिए काम करते रहेंगे।

बता दें कि पार्टी द्वारा जारी किए गए निष्कासन पत्र में लिखा है कि कांग्रेस प्रत्याशी होने के बाद पार्षद पद पर रहते हुए उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की है। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इस वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर