गर्मी (Summer) और लू का प्रकोप इस बार अप्रैल से शुरू हो चुका है। घर के बाहर तो गर्मी थी ही अब तो घर के अंदर भी तीखी धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं। ऐसे में लोगों ने अभी से ही घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। जिन लोगों के घरों में पंखे चल रहे हैं उनके लिए बड़ी परेशानी ये है कि घरों में हवा तो है लेकिन ये इतनी गर्म है कि घर के अंदर लू जैसा हाल है और लोग कमरों में भी हीट स्ट्रोक के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों के घरों में एसी और कूलर लगाने का बजट नहीं है उनके लिए खासा मुश्किलें आ सकती हैं। हम आपको यहां कुछ ऐसे घरेलू और आसान से उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना एसी और कूलर के भी अपने घरों को ठंडा रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे.

घर को ठंडा रखने के घरेलू उपाय
छत पर डालें पानी
गर्मी के दिनों में अगर आप घर की छत पर शाम के बाद पानी डालेंगे तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर रूम में गर्म हवा की बजाय ठंडी हवा आएगी. दरअसल दिनभर धूप की तपिश में छत गर्म हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर हवा गर्म होती है।
बालकनी में लगाएं पौधे
घर की बालकनी में आप जितना अधिक हरा और घना पौधा लगाएंगे घर के अंदर राहत मिलेगी। ऐसे में आप गर्मी के मौसम में बालकनी के अलावा अपने कमरों में भी पौधे रख सकते हैं। इसके अलावा शाम के बाद अपने पौधों में खूब सारा पानी दें और उन्हें अच्छी तरह से धोएं, जिससे वे मुरझाएं नहीं और घर को ठंडा रख सकें।
खिड़कियों को रखें बंद
गर्मी में दिन चढ़ने के साथ ही आप घर की खिड़कियों को बंद रखें और कॉटन के भारी पर्दों का इस्तेमाल करें। इससे गर्म हवा और धूप कमरे में नहीं आएगी और घर गर्म नहीं होगा।
खिड़कियों में चिपकाएं ब्लैक पेपर
अगर आपके घर की खिड़कियां कांच की हैं तो आप उन पर काला पेपर चिपका सकते हैं. इससे आपके कमरे में धूप नहीं आएगी और रूम गर्म नहीं होगा.
टेबल फैन के सामने रखें ठंडी चीजें
गर्मी के मौसम में अगर आप टेबल फैन का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक बर्तन में बर्फ के टुकड़े डालें और पंखे के आगे उसे रखें. कोशिश करें कि हवा उस बर्तन से टकराकर रूम में फैले। इसके अलावा आप गीले कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. खस के परदे भी गीले कर लगाने पर रूम गर्म नहीं होता।
बिस्तर को करें ठंडा
जी हां, बिस्तर को ठंडा करके भी गर्मी से निजात पाई जा सकती है. आप सोचेंगे कैसे? दरअसल, सर्दी में गरम पानी की बोतल से आप बिस्तर गरम करते हैं। ठीक उसी तरह गर्मियों में बिस्तरा ठंडा कीजिए। अब सवाल उठता है कि बिस्तर ठंडा करने के लिए उसमें पानी डालना कहां की समझदारी है? तो नुस्खा ये है कि सोने से कुछ घंटे पहले बेडशीट को फ्रीजर में डाल लें। जब सोने का समय आ जाए तब फ्रीजर से ठंडी-ठंडी बेडशीट निकालकर उन्हें बिछा लें।