CG Revenue Inspector Transfer Bulk transfer of revenue inspectors, see who got charge where

टीआरपी डेस्क। कोरबा के एसपी यू.उदय किरण ने एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों के लिए तबादला लिस्ट जारी किया है। एसपी द्वारा आज जिले के 5 थानेदारों का ट्रांसफर कर उन्हे नई जिम्मेदारी दी गई है।

बता दे कि पिछले 5 दिनों के भीतर एस.पी. यू.उदय किरण ने तबादले की ये तीसरी लिस्ट जारी की हैं। सोमवार को 162 पुलिस जवानों का जम्बों ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था। इसके बाद ठीक दूसरे दिन 25 अप्रैंल को दोबारा 37 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया। इसके बाद एसपी ने जिले के 5 थानेदारों के लिए ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया।

देखें लिस्ट

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर