Big News

रायपुर। प्रदेश की राजधानी के मठपुरैना क्षेत्र में महिलाओं ने पार्षद पर हमला बोला है। इस घटना में पार्षद को गंभीर चोटे आई हैं। पार्षद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर्या गया है।

बता दें कि यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। पार्षद के समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रपाल धनगर बीजेपी पार्षद हैं और बकरी व गायों का व्यवसाय है।

आज सुबह वो मावेशियों को देखने के लिए अपने गोदाम मठपुरैना गये हुए थे। इस दौरान 30-40 महिलाओं और लड़कों का समूह आया और पार्षद पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए अचानक मारपीट शुरू कर दी। पार्षद ने जैसे तैसे गोदाम के कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई।

घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद के परिजन और समर्थक मौके पर पहुंचे तो महिलाओं ने उनपर भी हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्षद को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर