रायपुर। जगदलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां के पूर्व निगम कमिश्नर और कोंडागांव के नवपदस्थ एडीएम दिनेश नाग की कार अनियंत्रित होकर पलट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से कोंडागांव जाने के दौरान रास्त में अचानक मवेशी आ गये।

इन्हें बचाने के चक्कर में एडीएम ने कार घुमा दिया इस वजह से कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे तरफ खेतों में जा पलटी। एडीएम दिनेश नाग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बच गए हैं। बता दें कि यह मामला जगदलपुर के भानपुरी थाना क्षेत्र का हैं। जगदलपुर में निगम कमिश्नर रहे दिनेश नाग का हाल ही में कोंडागांव तबादला हुआ हैं। घटना के बाद दिनेश नाग खुद ही भानपुरी थाना पहुंचे और उन्होंने इस हादसे की खबर थाना प्रभारी को दी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर