बड़ी खबर

टीआरपी डेस्क। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को देश की खूफिया एजेंसी रॉ (Research & Analysis Wing) का नया चीफ नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। रवि सिन्हा, सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे, जिनका रॉ चीफ का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है। रवि सिन्हा का कार्यकाल दो साल के लिए होगा।   

क्या है रॉ

साल 1968 तक आईबी ही भारत के आंतरिक और बाहरी खुफिया ऑपरेशन करती थी, लेकिन 1962 और 1965 के युद्ध में भारत की खुफिया एजेंसी के असफल होने पर सरकार ने बाहरी खुफिया ऑपरेशनों के लिए 1968 में अलग से ‘रॉ’ नाम की खुफिया एजेंसी बनाई थी।

रॉ का काम भारत के पड़ोसी देशों की गतिविधियों पर नजर रखना है। मुख्य रूप से पाकिस्तान और चीन की गतिविधियों पर नजर रखना। बता दें कि बांग्लादेश के गठन में भी रॉ ने ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रॉ भारत का अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW – Research and Analysis Wing) है और बाहरी खुफिया एजेंसी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर