टीआरपी डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। जहां राजधानी के एयरपोर्ट पर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। कुछ देर नेताओं के साथ रुकने के बाद राजनाथ सिंह बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से सीधे कांकेर के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। 

फिलहाल रक्षामंत्री नरहरदेव मैदान में रक्षा मंत्री जनसभा को संबोधित करने मंच पर उपस्थित हैं। बता दें कि कांकेर जिले में विधानसभा की 3 सीटें हैं। फिलहाल इन सभी सीटों कांकेर, पखांजूर और अंतागढ़ में कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा की कोशिश अब अपने पक्ष में माहौल बनाने की और फिर से सीटों पर वापसी करने की है. इस वजह से भी राजनाथ सिंह का यह दौरान काफी अहम माना जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर