रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। साइंस कॉलेज मौदान में सुबह 9 बजे से होने वाली सभा में करीब डेढ़ हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों के रायपुर प्रवास को ध्यान में रखकर पुलिस और जिला प्रशासम ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सांइस कालेज मैदान में सुबह नौ बजे से होने वाली सभा स्थल पर चप्पे-चप्पे पर डेढ़ हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

एसपीजी के अधिकारियों के साथ पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों, भाजपा नेता तमाम तरह की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी की सुरक्षा में आइजी रैंक के एक, तीन डीआइजी, दस एसपी, 20 एएसपी, 30 डीएसपी के साथ 1500 सुरक्षा बल के जवानों की सभा स्थल सांइस कालेज मैदान में पर ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा डॉग स्क्वाड, एडी स्क्वाड, एसपीजी का तगड़ा सुरक्षा घेरा होगा।

इस तरह हो रही पीएम की सभा की तैयारी

सभा स्थल पर तीन पंडाल बन रहे। मुख्य पंडाल में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे। दूसरे पंडाल में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और तीसरे पंडाल में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक दिखेगी। साथ ही महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। पीएम का स्वागत छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, गीत और परंपरा के अनुसार किया जाएगा।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक ली। इसमें सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के प्रवास पर जिन विभागों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, उनके विभागीय अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए है। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर