राजनांदगांव। PCC चीफ दीपक बैज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि अमित शाह ने किसानों को फांसी पर लटकाया अब अमित शाह पहले रमन सिंह को उल्टा लटकाएं। इतना ही नहीं सभा में PCC चीफ इतने जोश में आ गए की हमारी जीत को कोई माई का लाल भी नहीं रोक सकता।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने है।सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।

एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है। राजनांदगांव में राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी के कांग्रेस प्रत्याशी ने CM भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन भरा।

इस दौरान दीपक बैज और चरणदास महंत भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद स्टेट स्कूल में कांग्रेस की सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि राजनांदगांव की चारों विधानसभा में कांग्रेस जीतेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर