भोपाल। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। इस चुनाव में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग हुई। वहीं नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक 70.27 प्रतिशत वोट शाजापुर जिले में डाले गए हैं। सबसे कम भोपाल जिले में 45.34% वोट पड़े।
जानें जिलेवार 3 बजे तक का वोटिंग %
मध्य प्रदेश –60.45%
भोपाल –45.34%
इंदौर –54.89%
ग्वालियर –51.00%
जबलपुर –58.09%
बुदनी –66.99%
छिंदवाड़ा –61.08%
दिमनी –59.32%
दतिया –58.88%
नरसिंहपुर –62.36%
सीधी –53.11%
सतना –55.63%
राघौवगढ़ –65.31%