सरगुजा। अब प्रदेश की जनता को नई सरकार बनने का बेसब्री से इंतजार है। इसी वजह से प्रदेश के कई धान केंद्रों में सन्नाटा देखने को मिल रहा है। बात करें सरगुजा संभाग में तो यहां जिस हिसाब से धान की आवक होनी चाहिए उस हिसाब से नहीं हो पा रही है।

हाल ही में 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न हुए हैं। चुनाव में जहां एक ओर कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा
ने भी अपने किसानों के लिए पिटारा खोले हैं।

इसका मुख्य कारण चुनाव में किए गए कर्ज माफी का वायदा को माना जा रहा है, ऐसे में सरगुजा जिले के सीतापुर,बतौली और मैनपाट के किसान सरकार बनने का इंतजार करते नजर आ रहे है।

उपार्जन केन्द्र पटेला के समिति प्रबंधक ने किसानों द्वारा धान नही बेचने का कारण बताते हुए कहा कि सीतापुर, बतौली और मैनपाट में लगभग 18 धान खरीदी केंद्र है।

जिसमे कहीं- कहीं तो आज तक धान की बोहनी तक नही हुई है और कहीं-कहीं कुछ किसान टोकन ले रहे है और धान बेच रहे है साथ ऐसे किसान जो धान नही बेच रहे है वह सरकार बनने का इंतजार कर रहे है क्योकि किसान चाह रहा है अभी अगर धान बेचेंगे तो कर्ज माफी नही होगा।

यही कारण है कि धान खरीदी केंदो में किसानों का रुझान काफी कम नजर आ रहा है,वहीं कुछ किसान टोकन लेने और धान बेच रहे है वह ऐसे किस है जो धान बेच रहे हैं वह किसान कर्ज नहीं लिए हैं ।

इसीलिए अभी जो धान खरीदी केंदो में धान की बोहनी नहीं हो रही है तो बिना कर्ज वाले किसानों ने ही धान खरीदी केंद्र में धान बेचकर बोहनी कराई है बहरहाल अब आने वाला 3 दिसंबर के मतगणना के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर सरकार किसकी बनती है और किसानों को कितना फायदा मिल पता है ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर